Menu
blogid : 14057 postid : 1352426

ना मैं भगवे को जानता हूँ, ना मैं हरा पहचानता हूँ /

मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
  • 104 Posts
  • 421 Comments

ना मैं भगवे को जानता हूँ ना मैं हरा पहचानता हूँ /
लहराए शान से तिरंगा मैं अपनी शान समझता हूँ /
आ जाय कभी विपदा अपने इस तिरंगे की आन पे –
कटाने को शीष इसके खातिर, मैं तैयार रहता हूँ /
ना मुझे मस्जिद को तोड़ना है ना मंदिर बनाना है /
मुझे तो अपनी जन्मभूमि का सब कर्ज चुकाना है /
लेकर जन्म पाया है जहाँ का पवित्र अन्न जल वायु /
उसी की खातिर है जीना उसी के लिए मर जाना है /
ना कोई यहाँ हिन्दू ना ही मुश्लिम, सिख ना ईसाई /
जो इस धरती को माँ समझा वो सब अपने ही है भाई /
किसी ने धर्म के खातिर इसे यदि नुकसान पहुंचाया /
उन सबको सबक सीखने को ना बरतेंगे कोई कोताई /
तिलक, टोपी और क्रॉस सबकुछ अपने साथ रखेंगे /
सिखलाये देशप्रेम उन सब धर्मों का सम्मान रखेंगे /
पढ़ेंगे गीता , बाइबिल, कुरआन, गुरुबाणी फिर भी –
सबसे ऊपर अपना प्यारा पवित्र संबिधान रखेंगे /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply