Menu
blogid : 14057 postid : 1320738

हम कितना नीचे उतर गए

मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
  • 104 Posts
  • 421 Comments

हजारों साल पहले जिस देश में –
विशाल स्नानागार हुआ करें ,
और आज उसके नागरिकों को –
शौच करने की जगह बतलानी पड़े,
तो समझों हम कितना पिछड़ गए /
जिस देश के संस्कार में –
स्वच्छता को ईश्वर का निवास –
बतलाया जाय और –
फिर आज उसके निवासियों को –
स्वच्छता की पाठ पढाई जाय /
तो समझों हम कितना बदल गए /
जननी जन्मभूमि को –
स्वर्ग से भी महान मानने वाले –
राम के वंशजों में /
सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाकर –
देशभक्ति जगानी पड़ें /
तो सोचों देशवासी कहाँ पहुँच गए /
जहाँ नारी की पूजा होती है –
वहाँ भगवान निवास करते है का
मन्त्र जाप करने वालों को जब
बेटी बचाओं का नारा लगाना पड़े –
तो समझों हम कितना नीचे उतर गए /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply