Menu
blogid : 14057 postid : 905675

फेक-बुक (कहानी)

मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
  • 104 Posts
  • 421 Comments

उस अधेड़ के बातों से तमतमाते हुए महिला ने कहा -” औरतो के साथ तमीज से पेश आना सीखिये /”
अधेड़ -” पहले आप औरतों के जैसा व्यवहार करना सीखिये /”
महिला ने और जोर से चिल्लाया -” क्या खराबी है मेरे व्यवहार में ? थोड़ा खिसक कर बैठने के लिए क्या कहा आप तो पूरा सर आसमान पर उठा लिए /”
अधेड़ ने कुछ नरम होते हुए कहा -” जब से आप बस में चढ़ी है तब से आप किसी ना किसी से लड़ ही रही है / पहले गेट पर खड़े यात्रियों से अंदर आने के लिए लड़ाई की / फिर कंडक्टर से खुदरा पैसे के लिए लड़ा / अब बैठने के लिए मेरे से लड़ रही है / अब आप ही बताइये मै किधर खिसकु ?”
महिला-” तो आप को मैं लडाकूँ महिला लग रही हूँ /”
अधेड़ (थोड़ा मुस्कुराते हुए ) ” महिला तो आप किसी एंगल से नहीं लग रही है लेकिन लड़ाकान जरूर लग रही है /”
अधेड़ की बातों ने महिला को जितना दुःख नहीं पहुचाया उसकी मुस्कराहट ने उससे ज्यादा उत्तेजित कर दिया / उसने हाथ नचाते हुए कहा-” चेहरा देखा है आपने अपना आइना में / एक नंबर के खडूस लगते हो / एक औरत खड़ी है और आप मर्द होकर मजे से पसरकर बैठे है / शर्म आनी चाहिए आपको / औरतों का सम्मान करना नहीं जानते / ”
अधेड़ भी ताव में आ गया ” औरतों का सम्मान करना हमें अच्छी तरह आता है / लेकिन जो औरत जींस पेंट और टॉप पहनकर मर्द की बराबरी करना चाहती है उनके लिए कोई सिम्पैथी नहीं है हमारे दिल में /”
” हम औरते क्या पहने क्या नहीं पहने ये भी आप मर्द तय करेंगे /”
” नहीं / आप स्वतंत्र है, आप जो इच्छा पहने जहां मन करे जाएँ और जितनी रात तक इच्छा करे बाहर रहे, कोई मना नहीं करेगा / लेकिन इतना ही है तो मर्दों से सिम्पैथी की आशा नहीं रखे /”
” अपनी सड़ी महिला विरोधी मानसिकता अपने पास रखिये / नहीं बैठना मुझे / और पसरकर बैठ जाइये / अभद्र, अशिक्षित, गवाँरु कही के / जैसा कुरूप चेहरा ठीक उसी तरह की मानसिकता /” महिला ने ताना कसा /
अधेड़ व्यति (गुस्से से लाल होकर)- ” ओय मैडम / ज़रा जबान संभल कर बोलिए / टॉप और जींस चढ़ा लेने से कोई शिक्षित नहीं हो जाता / आवाज़ तो कौवे जैसी है /जबान लड़ाना और ऐसा व्यवहार —कोई अपने पास बैठाना तो दूर देखना भी ना चाहे/ चेहरे से औरत और पहनावे से मर्द, दोनों के मिश्रण से हिजड़ा लग रही हो /”
हिजड़ा शब्द सुनकर महिला का खून खौल गया / उसने उंगली दिखाते हुए कहा – ” मेरे धैर्य की परीक्षा ना लो / महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे हो /अभी पुलिस में कम्प्लेन की तो जेल की हवा खाने लगोगे /”
अधेड़ ने भी निर्भीकता से जबाब दिया -” कम्प्लेन कर के देख लो / मेरा नाम रोहित लाल है और राजपुर का रहने वाला हूँ / वहां स्कूल में शिक्षक हूँ / जाओ जहाँ जाना है जाओ /”
अधेड़ का परिचय सुनते ही महिला का गुस्सा एकाएक गायब हो गया / उसने आश्चर्य होकर पूछा / ” वो — आप राजपुर के समाजशास्त्र के सर है ? मुझे पहचाना / मै मृदुला / आपकी फेसबुक फ्रेंड /”
अधेड़ ने आश्चर्य से महिला की ओर देखकर कहा -” आप मृदुला अरोरा जी है / लेकिन आप के प्रोफाइल पिक्चर तो आपसे मेल नहीं खाता /”
” मैंने अपने प्रोफाइल में एक दक्षिण भारतीय सिनेमा के नायिका का फोटो लगाया है / आप भी तो अपने प्रोफाइल पिक्चर में गोर चिठ्ठे जवान लगते है / ” महिला ने शिकायत के लहज़े में कहा /
” वो मेरे कॉलेज के समय का पिक्चर है / एडिट करके लगाया है /” अधेड़ शरमा रहा था /
महिला-” फेसबुक में तो आप मुझे और मेरे विचारों को बहुत लाइक करते है / आपने अपने कॉमेंट में मुझे सादगी की मूर्ती, नवीन विचारों वाली, आधुनिक , विदुषी और ना जाने कितने सुन्दर-सुन्दर विशेषणों से अलंकृत किया करते है / मेरे पोस्ट आपको प्रगतिवादी लगते है / मेरे द्वारा पोस्ट की गई महिलाओं के तस्वीरों को तो आप खूब लाइक करते है / जींस पेंट वाली लड़कियों के तस्वीर वाले पोस्ट पर आप कॉमेंट में खूब शायरियां लिखते है /”
अधेड़-” आप भी तो मुझे फेसबुक पर महिलावादी का तगमा पहनाया है / मेरे महिलाओं पर किये गए पोस्ट आपको बहुत पसंद आते है / मेरे प्रोफाइल पिक्चर पर तो आपने एक रोमांटिक ग़ज़ल ही कॉमेंट में पोस्ट किया था / और आज मै खडूस लगता हूँ?”
महिला (शरमाते हुए)- ” माफ़ कीजिये मैंने आपको गलत समझा / मैं बहुत शर्मिन्दा हूँ /”
अधेड़-” गलत नहीं , सही समझा / फेसबुक पर मेरे विचार “फेक” होते है / वह सिर्फ टाइम पास या मनोरंजन के लिए पोस्ट किये जाते है / मैं परम्परावादी हूँ और महिलाओं के स्वतन्त्रता का स्वच्छंदता में दुरूपयोग का विरोधी हूँ /”
महिला-” मैं तो केवल लाइक और कमेंट के लिए कुछ भी पोस्ट कर देती हूँ / वे ना तो मेरे विचार होते है ना ही मेरे सोच / सुन्दर-सुन्दर लड़कियों के तस्वीर लगाकर किसी का लिखा हुआ शेर पोस्ट कर देती हूँ और लग जाती है लाइक और कमेंट की झड़ी / ”
बस की गति धीमी हुई तो अधेड़ ने अपने सीट से उठते हुए महिला से कहा ” मेरा स्टॉपेज आ गया / बाय / आप बैठ सकती है /”
फिर उसने महिला से अनुरोध किया -” मुझे ब्लॉक मत कर दीजियेगा / मनोरंजन और टाइमपास जारी रहना चाहिए / “

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply