Menu
blogid : 14057 postid : 107

मेरे पिताजी मुझे स्कुल नहीं भेजना चाहते थे

मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
  • 104 Posts
  • 421 Comments

123

बात उन दिनों की है जब मैं प्राइमरी स्कुल में पढ़ता था/ मेरे पिताजी जूनियर स्कुल तक पढ़े थे और एक जुट कारखाने में काम करते थे / मेरा प्राइमरी स्कुल एकदम घर के पडोस में ही था / लेकिन घर के लगभग आधे किलोमीटर की दुरी पर एक और प्राइमरी स्कुल था जो इलाके में सबसे बढ़िया माना जाता था / मै पढ़ने में अपेक्षाकृत अन्य बच्चों से बढ़िया था / कुछ लोगों ने घरवालों को सलाह दिया की यदि मेरा एडमिशन दूर वाले स्कुल में करा दिया जाता है तो बहुत अच्छा होगा/ माँ राजी थी लेकिन पिताजी राजी नहीं हो रहे थे / वो कहने लगे की नहीं इतना दूर बच्चा पढने नहीं जाएगा / यदि कही कोई गाड़ी धक्का मार दे कोई पशु कुचल दे तो मैं जिन्दा नहीं बच पाउँगा / उनका ह्रदय इतना कोमल है की अपने बच्चो को बिना पढाये रह सकते थे लेकिन उन्हें कोई खरोच भी लगे ये बर्दाश्त नहीं कर सकते थे/
प्राइमरी स्कुल पास के बाद हाई स्कुल में एडमिशन के समय ठीक वैसा ही हुआ / सबसे नजदीकी हाई स्कुल हमारे घर से लगभग तिन किलोमीटर पर था / लेकिन यह स्कुल जिला का सबसे बढ़िया स्कुल था/ इसमे एडमिशन पाना बहुत मुश्किल था / शायद पिताजी को विश्वास था की मैं एडमिशन टेस्ट पास नहीं कर पाउँगा इसलिए टेस्ट में बैठने तो दिया ल लेकिन जब पता चला की मेरा सेलेक्सन हो गया है और जब पूरा परिवार और आस-पड़ोस के लोग ख़ुशी मना रहे थे वही पिताजी रोने जैसा मुंह बना लिए / माँ और पड़ोशियों के समझाने पर वे बुझे मन से एडमिशन कराने को तैयार हुए / नहीं तो कह रहे थे की एडमिशन से अच्छा है घर में ही रहकर ट्यूशन पढ़कर परीक्षा दो / इतना दूर स्कुल आने जाने से कुछ दुर्घटना ना हो जाय/ माध्यमिक पास करने के बाद उनका मेरे प्रति विश्वास बढ़ा / इंटर में वे मुझे घर से पंद्रह किलोमीटर की दुरी पर स्थित स्कुल में जहाँ ट्रेन से आना-जाना होता है वहाँ पढ़ाने को तैयार हो गए / लेकिन जब भी कभी मैं नौकरी के लिए आवेदन करता तो पूछते की यदि नौकरी हो गई तो कहाँ पोस्टिंग होगी / जब जानते की इस नौकरी में घर से दूर नौकरी करनी होगी तो उस आवेदन को भरने से मना करते / कहते की मैं सारा जीवन तुमलोगों को कमा कर खिलाउंगा और कुछ कमाने के लिए रोजगार करा दूंगा लेकिन तुमलोग मेरे नज़रों के सामने से दूर रहे तो मैं जी नहीं पाउँगा/ अनुशासन में कड़क होने के वावजूद उनका ह्रदय बहुत ही कोमल है/ हम लोग उनमे माँ का ह्रदय पाते है / आज मुझे जो नौकरी मिली है उसके लिए मुझे घर से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर रहना पड़ता है / जब भी मैं सप्ताहांत घर जाकर फिर नौकरी के लिए लौटता हु तब वे गाड़ी तक मुझे छोड़ने आते है और उनके भीगे नयन और भार्रता गला बतलाते है की वो हमें कितना मिस करते है/ माँ का ह्रदय तो कोमल होता ही है लेकिन हमलोगों की माँ हमारे सुनहरे भविष्य के लिए अपने दिल पर पत्थर रख कर या मन ही मन रोकर हमें अपने से दूर जाने की अनुमति दे देती है लेकिन पिताजी किसी भी हालत में हमलोगों को अपने नज़रों से ओझल नहीं होने देना चाहते है / आज पचहत्तर वर्ष की उम्र में भी वो अपने बच्चों के लिए सबकुछ करने को तैयार रहते है लेकिन उनकी जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकते / आज फादर डे पर मैं भगवान से उनके लिए लम्बी, निरोग और सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply