Menu
blogid : 14057 postid : 83

मुझे अपनी शादी के लिए एक बधू चाहिए (विज्ञापन नहीं एक लघु कथा )

मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
  • 104 Posts
  • 421 Comments

मैंने अपनी शादी का विज्ञापन इंटरनेट पर डाला / अपना प्रोफाइल कुछ इस तरह अपलोड किया / नाम- राजेश कुमार श्रीवास्तव, जात-कायस्थ, उमर-२८ वर्ष, पिता-रिटायर्ड शिक्षक, माँ-गृहणी , भाई-(एक) ग्रेजुएट, नौकरी तलाश रहा, बहन-अविवाहित, पेशा-स्कुल शिक्षक , आय-पंद्रह हजार, नशा-कोई नशा नहीं, भोजन-शाकाहारी, पसंद-पुस्तक पढना, पढाना, समाज सेवा, भजन लिखना और सुनना/ वधु चाहिए- सजातीय, शिक्षित, सुन्दर, सुशिल, गृहकार्य में दक्ष, बूढ़े सास-ससुर की सेवा करने वाली/
जबाब में मुझे पाँच मेल मिले तिन विधवाओं और दो तलाकशुदा के लिए /
तुरंत मैंने अपना प्रोफाइल बदला-
नाम- राजेश कुमार श्रीवास्तव, जात-कायस्थ, उमर-२८ वर्ष, माता-पिता-साथ नहीं रहते, भाई-सरकारी नौकरी, अलग रहता है, बहन-विवाहित, पेशा-स्कुल क्लर्क , आय-दश हजार वेतन से और गैर क़ानूनी तरीके से एडमिशन और पुस्तक बेचकर सालाना दो-तिन लाख रूपया अलग से, नशा-चेन स्मोकर और महंगे विदेशी शराब केवल पार्टियों और विशेष दिनों पर, भोजन-मान्शाहरी, पसंद-राजनीती, सिनेमा देखना, बार और रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ खाना और शराब पीना, रैप संगीत सुनना/ वधु चाहिए- सुन्दर, स्मार्ट, स्लिम, नौकरीपेशा को प्रमुखता/
आज मझे सैकड़ों मेल मिले है/ बाइस से लेकर पैतालीस वर्ष तक के सुंदरियों का प्रस्ताव आया है /
धन्य है आज की मात्री शक्ति / धन्य है /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply